sbi green car loan in hindi:- यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए खुसखबरी है क्योंकि भारत का सबसे प्रशिद्ध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए SBI ग्रीन कार लोन स्कीम (green car loan scheme) लॉन्च की है। आप इस लिंक पर क्लिक कर इसकी ज्यादा जानकारी पा सकते है। official site
SBI Green car loan in Hindi
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने sbi green car loan scheme की अवधी 8 साल तक की निश्चित कर रखी है। यदि आप ग्रीन कार लोन स्कीम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कार खरीदते है तो आपको इन 8 सालों के भीतर समूची राशि चुकता करनी होगी। और यदि आप इन 8 वर्षों से काम समय के लिए sbi green car loan लेना चाहते है तो आपको कम से कम 3 साल का समय दिया जाता है। आप चाहें तो इन 3 साल में अपना सारा sbi green car loan चुका सकते है।
आपको बता दें यदि आपकी उम्र 21 से 67 वर्ष के बीच है तो आप green car loan scheme के पात्र बन सकते है। आपको बता दें कि एसबीआई बैंक के सभी कार लोन की तुलना में ग्रीन कार लोन में 20 बेसिस प्वाइंट तक की छूट दी जा रही है इस लोन स्कीम के तहत कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक फाइनेंस कराया जा सकता है।
इसके आलावा क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे, ब्याज दर क्या होगी, क्या green car loan scheme में प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे पढ़ने पर मिलेगा तो अंत तक जरूर पढ़ें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी इस साइट को सब्सक्राइब कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें।
तो चलिए sbi green car loan in hindi में आगे बढ़ते है और जानते है इस sbi green car loan को कैसे प्राप्त करें।
SBI Green Car Loan Interest Rates (ब्याद दर)
SBI Green Car Loan Interest Rates के बारे में sbi बैंक की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया गया है की green car loan scheme के तहत लोगों को ई-वहीकल खरीदने पर सामान्य लोन की ब्याज दरों से 0.20 फीसदी तक कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकेगा। इतना ही नहीं इस स्कीम के अंतर्गत प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह माफ कर दी जाएगी। एस बी आई ग्रीन कार लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को 8 साल का समय दिया जाता है और इसके तहत आप इलेक्ट्रिक कार की ऑनरोड कीमत का 90% तक का लोन एसबीआई बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
वर्तमान ब्याज दर की बात करें तो एसबीआई के सामान्य कार लोन की ब्याज दरें 7.25% प्रतिवर्ष से 7.60 फीसदी तक सालाना होती हैं और आपको इसके आधार पर ग्रीन कार लोन के तहत 0.20 फीसदी कम की दर पर लोन मिल सकता है। और इसके साथ साथ ग्राहक को कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। तो यहाँ भी आपकी जेब में से कुछ पैसे काटने से बच जाएंगें। इसलिए यदि आप भी एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार खऱीदना चाहते हैं, तो बिना देर किये भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्रीन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। और भारत की सबसे सस्ती और बढ़िया इलेक्ट्रिक करों के बारे में यहाँ पढ़ें।
अन्य बैंकों की ब्याद दर others banks Green Car Loan Interest Rates
आइए अब एस बी आई ग्रीन कार लोन के आलावा भी कुछ और बैंक है जो ग्रीन कार लोन प्रदान करते है। इनमे से कुछ नाम निम्न है।
- आईडीबीआई बैंक के द्वारा 7.30 % की दर से ई-व्हीकल लोन दिया जाता है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.25 % की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.25 % की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है।
- पंजाब नेशनल बैंक 7.05 %
- इंडसइंड बैंक 7 % की दर से ई-व्हीकल लोन दे रहा है।
इसके अलावा कई प्राइवेट बैंकों के अपने अलग अलग ब्याज दरें हैं। साथ ही कई अन्य राज्यों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर राज्य सरकारों द्वारा अपनी ओर से छूट निर्धारित की है।
sbi green car loan Kaise le (ग्रीन कार लोन कैसे मिलेगा)
यदि आप भी सोच रहे है की sbi green car loan kaise le तो इस बारे में हम आपको सारी जानकारी देने वाले है। यदि आप जॉब करते है तो आपको अपने बैंक खाते जिसमे आपकी सैलेरी आती है उसका पिछले 6 महीनों का विवरण, 2 पासपोर्ट साइज फोटो,अपना परिचय पात्र, आय प्रमाण के लिए पेस्लिप इसके आलावा पिछले 2 साल का आइटीआर या फॉर्म 16 आप पेश कर सकते है।
जो लोग नौकरी पैसा नहीं हैं या जिनको सैलेरी नहीं मिलती ऐसे लोग और पेशेवर या व्यापारियों को sbi green car loan लेने के लिए उन्हें पिछले महीने का बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट आकार के दो फोटो, पहचान का प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र और आय प्रमाण के लिए 2 साल का आइटीआर फॉर्म दे सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल जैसे कि बिजली पानी या टेलीफोन का बिल लगा सकते हैं।
बात करें इनकम क्राइटेरिया कि तो यहाँ पर 3 से 4 लाख की शर्त रखी गई है। यानि आसान भाषा में कहें तो यदि आप 3 से 4 लाख रूपए तक कमाते है तो आप ग्रीन कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
तो मुझे उम्मीद है आपको आपके सवाल sbi green car loan in hindi का जवाब मिल गया होगा और आपने SBI Green Car Loan Interest Rates के बारे में भी जानकारी हो गई होगी। साथ ही आपको sbi green car loan Kaise le के बारे में भी पता चल गया होगा।
यह भी पढ़ें:-
- इलेक्ट्रिक वेहिकल के फायदे।
इलेक्ट्रिक वेहिकल के नुक्सान। - SBI ग्रीन कार लोन स्कीम
-
Vida V1 Pro V1 Plus, हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जाने दोनों में क्या है खास।
आपसे निवेदन है कि इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिचित लोगों से जरूर शेयर करें। ताकि आपके माध्यम से उन्हें भी यह उपयोगी जानकारी मिल सके। साथ ही हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें धन्येवाद।