Ola S1 Air | 84999 रुपये में भारत का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1 Air : ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है, Ola Electric ने Ola S1 और S1 Pro के लॉन्च के एक साल के भीतर, ही अपना नया Electric Scooter S1 Air लेकर आ गया है।

Ola Electric ने अपने पिछले Electric Scooter के फीडबैक के आधार पर अपने इस नए Electric Scooter में काफी बदलाव किए है और इसकी कीमत को भी कम ही रखा गया है Ola S1 Air कंपनी के लाइन-अप में S1 और S1 Pro से नीचे है।

आपको बता दें की Ola S1 Air अपने पिछले दोनों वर्जन से थोड़ा हल्का वर्जन है जो निश्चित ही ओला ने किफायती दाम पर पेट्रोल वाले स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। ओला चाहता है की भारत का एक बड़ा ग्राहक बेस उनकी ओर आकर्षित हो। भारतीय बाजार में ऐसे कम कीमत वाले अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी मांग है और Ola Electric का काफी अच्छा नाम भी है ऐसे में उम्मीद है Ola S1 Air काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा। इसके पहले इस रेंज में केवल Hero Electric और Okinawa जैसी कंपनियों की अच्छी पकड़ रही है।

Ola S1 Air Electric Scooter 

जैसे आपको हमने पहले ही बतया की OLA S1 और OLA S1 Pro के बाद Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ola Electric ने अपने नए Ola S1 Air को दीवाली के अवसर पर बाजार में लॉन्च किया और लोगों से इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है और इसका मुख्या कारण इसकी कीमत को माना जा रहा है।

Ola S1 Air

क्योंकि इसे भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में 1 लाख से कम कीमत में लांच किया है। इस कीमत पर देश के सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदार है कंपनी ने इन कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपना नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के बीच पेश किया है। लेकिन हाँ इतनी काम कीमत में ओला की ओर से आपको बेस्ट टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस देने में कोई कमी नहीं रखी गयी है। तो चलिए देखते है Ola S1 Air में क्या खास है।

Ola S1 Air Design 

अगर S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की बात करें तो, स्कूटर दूर से देखने पर पिछली जनरेशन के जैसा ही दिखता है। लेकिन ऐसा नहीं ठीक से देखने पर इसे यह मालूम होता है की इसमें बॉडी पार्ट्स ज्यादातर फाइबर का ही यूज़ किया गया है और Ola S1 Air Design को ड्यूल टोन डिज़ाइन में ढालने की कोशिस की गई है।

यह कहना गलत नहीं होगा की ओला में लोगों शिकायतों को ध्यान में रख कर उन्हें दूर करने की कोशिस भी बखूबी की है बात करें स्कूटर के सस्पेंशन की तो ओला ने यहाँ बढ़िया काम किया है Ola S1 Air Design में आपको फ्रंट और रियर दोनों में ही ड्यूल सस्पेंशन दिए है जो ऐसे अच्छा लुक तो देते ही है साथ ही सेफ्टी परपस से भी यह बढ़िया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके ग्रैब हैंडल का भी ध्यान रखते हुवे इसे सिंगल पार्ट में लगाया है जो ऐसे और ज्यादा मजबूती देता है।

कुलमिलाकर कंपनी ने Ola S1 Air Design को सार्फ़ और सिंपल रखने की कोसीस की है जबर्दस्ती के ज्यादा दिखावे में कंपनी नहीं पड़ी जो अच्छा भी है।

Ola S1 Air Features 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सही मायने में छोटा पैकेट बड़ा धमाका होने वाला है में ऐसा इस लिए लिख रहा हूँ क्योंकि यह एक काम कीमत वाला अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है लेकिन कंपनी ने इसमें
सभी फीचर्स प्रीमियम सेगमेंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के दिए है।

बात करें फीचर्स की तो S1 Air में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ 8-कोर प्रोसेसर के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर साथ ही इसमें Move OS 3 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही फ्लैट फ्लोरबोर्ड, साथ ही इसमें 3 जीबी इनबिल्ट रैम, एक कंपैनियन ऐप, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन, वेकेशन मोड, मल्टीपल मूड और प्रोफाइल मिलेगा। तीन अलग-अलग राइडिंग मोड (Eco, Normal, Sports) आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी बढ़िया कर देते है। लेकिन हाँ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको इसमें नहीं मिलने वाले |

चलिए कोई बात नहीं इतना तो हम मैनेज कर ही सकते है तो अपनी लिस्ट को और थोड़ा आगे बढ़ाते है और आपको कुछ और फीचर्स से अवगत कराते है।

तो इसमें आपको की-लेस्स-एंट्री जैसा की ओला की खासियत है, ब्लूटूथ, Wifi , नेविगेशन सिस्टम, एंटी थेप्ट अलार्म सिस्टम, ड्यूल सस्पेंशन , 99 किलो कर्ब वेट, LED हेडलाइट – बैक लाइट-टर्न इंडिकेटर , लौ बैटरी इंडिकेटर, IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग, रिवर्स असिस्ट , एल्युमीनियम एलाय व्हील्स, ट्यूबलेस्स टायर, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते है। इसके अलावा कई और फीचर्स आपको इसमें मिलते हैं। 

Ola S1 Air Specifications 

चलिए अब आगे देखते है की Ola S1 Air Specifications में आपको क्या क्या यह कम्पनी ऑफर करती है आगे हम जानेगें Ola S1 Air की रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक और कलर के बारे में। तो चलते सबसे पहले देखते है Ola S1 Air Battery & Motor में कंपनी ने क्या ऑफर किया है।

Ola S1 Air Battery & Motor 

Ola कम्पनी के अनुसार S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kWh की बैटरी पैक का उपयोग किया गया है जिसे 4.5 किलोवाट पर रेटेड हब मोटर द्वारा संचालित किया जाएगा। कंपनी की माने तो Ola S1 Air Battery होम चार्जर से फुल चार्ज होने में 4 घंटा 30 मिनट का समय लेगी आप इसे फास्ट चार्जर की मदद से भी चार्ज कर सकते है यह ऑप्शन भी कंपनी आपको देने वाली है

Ola S1 Air Top Speed

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड की बात करें तो लॉन्च के समय कंपनी का दावा है की यह 90 किमी प्रति घंटा की Top Speed देता है। इस कीमत पर इतनी स्पीड मेरे हिसाब से तो काफी अच्छी है क्योंकि यह जिस रेंज में उपलब्ध है उसमे अभी ज्यादातर लौ स्पीड या मिड स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर ही शामिल है। आने वाले समय में इसमें बदलाव जरूर दिखेगा। आपको बता दें, यह ई-स्कूटर 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

Ola S1 Air Range

जैसा की हमने आपको बताया इस स्कूटर में आपको 2.5kWh क्षमता वाली बैटरी मिलती है जो इनके पहले वैरियंट से क्षमता में कम है लेकिन फिर भी कंपनी का दावा है की S1 Air रेंज बार फुल चार्ज होने पर 101 किमी की है लेकिन जैसा की सभी को पता है यह संभव नहीं इसकी ऑन रोड रेंज लगभग 75 किलोमीटर के आस पास हो सकती है। इसके अलावा अलग-अलग मोड का यूज़ करने पर रेंज में फर्क दिखेगा। अगर बात करें बूट स्पेस की तो इसमें आपको 34-लीटर का बढ़िया बूट स्पेस मिलने वाला है जो काफी अच्छा है।

Ola S1 Air कलर डिटेल्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 टू-टोन शानदार बॉडी कलर ऑप्शन- नियो मिंट, जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा।

Ola S1 Air Price in India 

Ola S1 Air Price की बात करें तो कंपनी ने लांच के समय इसे पहले दिवाली तक बुक करने पर इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी थी लेकिन दिवाली के बाद Ola S1 Air की कीमत में बढ़ोतरी कर 84,999 रुपए कर दी गई है।

 

Ola S1 Air Booking And Delivery 

यदि आपको यह Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आ गया है और आप इसे अपना बनाना चाहते है तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर केवल 999 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है की 2023 अप्रैल में इस स्कूटर की डिलीवरी चालू होगी।

यह भी पढ़ें :- 

Vida V1 Pro V1 Plus, हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जाने दोनों में क्या है खास।

Bajaj Chetak के बढ़े भाव, जाने वर्तमान कीमत।

SBI ग्रीन कार लोन स्कीम

भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

इलेक्ट्रिक व्हीकल के फायदे

बीगॉस D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: